भारत सरकार महिलाओं को समानता दिलाने और उनकी शिक्षा की दर बढ़ाने के लिए बहुत सी योजनाएं लाती रहती है। ऐसे में केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी महिलाओं के हित के लिए कार्य करती रहती है। इसी पहल में महाराष्ट्र सरकार ने लेक लड़की योजना 2023 की घोषणा की है। इस योजना का उद्देश्य महाराष्ट्र की बेटियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और समानता के क्षेत्र में समर्थन प्रदान करना है। यह योजना मार्च 2023 में लाई गई जिसे 10 अक्तुबर 2023 को महराष्ट्र सरकार कैबिनेट ने लागू कर दिया है। इसके अंतर्गत बच्ची को कुल 1,01,000 रुपये दिए जाएंगे जो उन्हें 6 किश्तों में मिलेंगे।
लेक लड़की योजना का उद्देश्य
महाराष्ट्र सरकार ने लेक लड़की योजना शुरू की है जो राज्य की लड़कियों के भविष्य को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए है। इस योजना का उद्देश्य जिन बच्चियों को पैसों की कमी के कारण उनकी शिक्षा पूरी नहीं होती है, उन्हें सहायता प्रदान करना है। यह महाराष्ट्र में आर्थिक संकट के कारण, स्त्रियों की अपूर्ण शिक्षा की समस्या का समाधान करने का मुख्य हल है। यह योजना राज्य में बेटियों के प्रति सम्मान तथा सकारात्मक सोच पैदा करेगी। इससे बेटियों के जन्म होने पर उन्हें बोझ नहीं समझ जाएगा।
योजना का लाभ
ऐसे परिवार जिनकी सालाना आय 15,000 से 1 लाख रुपये के बीच है, उन्हें सरकार एक बेटी पैदा होने पर 5,000 रुपये प्रदान करेगी, उसके स्कूल में प्रवेश करने पर 6,000 रुपये प्रदान करेगी, जब वह 6th class में प्रवेश करती है तो उसे 7,000 रुपये प्रदान करेगी, उसके 9th class में प्रवेश करने पर 8,000 रुपये प्रदान करेगी तथा बेटी 18 साल की होने पर, महिला को 75,000 रुपए दिए जाएंगे। अर्थात इस योजना में लड़की को कुल 1,01,,000 रुपये मिलेंगे।
पात्रता
- महाराष्ट्र की स्थायी निवासी होना
- 1 अप्रैल 2023 से पहले पैदा हुई हो
- परिवार की समग्र वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होना
- परिवार में केवल 2 बच्चे होना
- लेक लाडकी योजना केवल राज्य की लड़कियों के लिए है
- परिवार के पास पीला या नारंगी राशन कार्ड होना
आवश्यक दस्तावेज
- माता पिता का आधार कार्ड
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- पीला या नारंगी रंग का राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
lek ladki yojana 2023 online apply
महाराष्ट्र सरकार द्वारा सिर्फ अभी इस की घोषणा की गई है अभी तक इस की ऑफिसियल website शुरू नहीं की गई है। जैसे ही कोई अपडेट आता है या कोई पोर्टल या वेबसाइटें सरकार शुरू करती है, आपको जानकारी मिल जेगी इस के लिए आप आप हमारे website www.सरकारीयोजना.com को सबस्क्राइब कर सकते हैं बिल्कुल फ्री में।