
PAN- Permanent Account Number: (Pan Card) पैनकार्ड भारत सरकार के इंकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी कि एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है। पैन कार्ड भारत के सभी नागरिकों पास होना आवश्यक है क्योंकि यह भारत के नागरिकों की पहचान प्रमाण और पता प्रमाण भी उपलब्ध कराता है। पैन कार्ड के द्वारा भारत सरकार बैंक खाते के ट्रांजेक्शन का विवरण रखती है। यह एक विशिष्ट संख्या है जो टैक्स देने वाले और अन्य वित्तीय लेन-देन में एक अद्वितीय पहचान है।
(Pan Card) पैन कार्ड क्या है?
पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा भारत में प्रत्येक टैक्स देने वाले नागरिक को सौंपी गई एक विशिष्ट पहचान संख्या है। पैन का मतलब स्थायी खाता संख्या होता है और यह 10 अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक कोड है जिसका उपयोग व्यक्तियों और संस्थाओं के कर-संबंधित लेनदेन को ट्रैक करने के लिए किया जाता है। पैन कार्ड अन्य भी बहुत से उद्देश्यों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है जैसे बैंक खाता खोलना, कर्ज़ के लिए आवेदन करना, संपत्ति खरीदना या बेचना, म्यूचुअल फंड में निवेश करना आदि।
उद्देश्य
आपको निम्नलिखित कारणों से पैन कार्ड की आवश्यकता होती है:
- आयकर रिटर्न दर्ज करने और टैक्स लाभ का दावा करने के लिए
- अपने करों का भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन करने के लिए
- वित्तीय लेनदेन के लिए अपनी पहचान और पता सत्यापित करने के लिए
- भुगतानकर्ता द्वारा उच्च दरों पर कर कटौती से बचने के लिए
- धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) का अनुपालन करना
- विभिन्न सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए
पात्रता
- भारत का नागरिक होना
- पहचान प्रमाण(Proof of Identity) होना
आवश्यक दस्तावेज़
- आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट
- फोटो लगा राशन कार्ड
- पैन कार्ड आवेदक का फोटोयुक्त पेंशनर कार्ड, इत्यादि।
कैसे करें पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन?
आप एनएनसडीएल/प्रोटियन या UTIITSLके पोर्टल के माध्यम से पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये अधिकृत एजेंसियां हैं जो आयकर विभाग की ओर से पैन आवेदनों पर कार्रवाई करती हैं।
पैन कार्ड के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया | how to apply for pan card
पैन कार्ड आवेदन के लिए आपको फॉर्म 49ए या 49एए भरना होता है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि आप भारतीय नागरिक हैं या विदेशी नागरिक। यदि आप भारतीय नागरिक है तो फॉर्म 49ए चुनें नहीं तो 49एए विदेशी होने पर।
- सबसे पहले पैन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, इसकी आधिकारिक वेबसाइट – https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html है।
- अब Apply Online PAN पर क्लिक करें।
- उसके बाद आप अपना आवेदन प्रकार New PAN – Indian Citizen (Form 49A) चुनें।
- उसके बाद यदि आप अपने लिए पैन कार्ड बनाना चाहते हैं तो केटेगरी में Individual चुनें।
- फिर पूछी गई जानकारी भर कर और कैप्चा कोड डाल कर फॉर्म सबमिट करें।
- सबमिट करते ही आपको एक टेम्परेरी टोकन नंबर मिलेगा। फिर ‘Continue with PAN Application Form’ पर क्लिक करें।
- अब उस दस्तावेज़ का चयन करें जिसके द्वारा आप अपना पैन ऐप्लकैशन पूरा करना चाहते हैं। इसमें आपको E-KYC & E-SIGN तथा फिजिकलि फॉरवर्ड डाक्यमेन्ट विकल्प मिलता है। E-KYC & E-SIGN में आपको कोई दस्तावेज़ की हार्ड कॉपी कहीं जमा करने की ज़रूरत नहीं है। इसमें E-KYC वाले विकल्प में आपका फोटो आधार से ले लिया जाएगा और पैन कार्ड में sign वाला कॉलम सफेद पट्टी होगा जिसमें आपको बाद में साइन करना होगा। E-SIGN विकल्प में आपको अपना फोटो, सिग्नचर और दसतवेज की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
- अब बाकी प्रविष्टि अपने अनुसार भर लें। फिर ‘नेक्स्ट बटन’ पर क्लिक करें।
- अब पर्सनल डीटेल के बाद कान्टैक्ट डीटेल भरें, E-KYC या E-SIGN की अवस्था में पता भरने की आवश्यता नहीं।
- अब अगले पेज पर AO Code में Indian Citizen चुनें और अपने अनुसार स्टेट और सिटी चुन लें अब आपके पास AO Code आ जाएगा, इसे चुन लें।
- अब डाक्यमेन्ट डिटेल्स में अपना दस्तावेज़ का प्रकार चुन कर उन्हें अपलोड कर दें और submit पर क्लिक करें।
- जिसके बाद आप पेमेंट करने के ऑप्शन का चयन करें।
- फिर पेमेंट करें और अगले पेज पर आपको अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ सीड करने का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करें।
- उसके बाद आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा ओटीपी दर्ज कर पुष्टि करें।
- अब आपके द्वारा भरे गए PAN Application Form आपके स्क्रीन पर खुल जायेगा।
- जो पासवर्ड प्रोटेक्ट रहेगा इसमें अपनी जन्मतिथि डालकर खोल सकते हैं जैसे – “यदि आपकी जन्मतिथि 11/01/1995 है तो मेरा पैनकार्ड पासवर्ड 11011995 होगा।”
कैसे करें पैन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन?
- एनएसडीएल ई-गवर्नेंस वेबसाइट से ‘फॉर्म 49ए’ डाउनलोड करें।
- आवेदन में विवरण भरें।
- आवेदन के साथ अपना हस्ताक्षर और फोटो संलग्न करें।
- फॉर्म और आवश्यक दस्तावेज निकटतम पैन केंद्र पर जमा करें।
- पैन कार्ड आवेदन के लिए शुल्क का भुगतान करें।
- आपको पावती संख्या मिलेगी जिससे आप अपने पैन कार्ड आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।
एक बार दस्तावेज सत्यापित हो जाने के बाद 15 दिनों के भीतर पैन कार्ड जारी कर दिया जाएगा।
e-PAN Card के लिए आवेदन
यदि आपको तत्काल पैन कार्ड की आवश्यकता है और आपने पैन नहीं बनवाया तो आप ई पैन कार्ड बनवा सकते हैं जो कुछ दिनों के लिए मान्य होता है और 10 मिनट में ई-पैन बन तैयार जाता है।
- ई पैन कार्ड बनवाने के लिए आप इनकम टैक्स के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- उसके बाद इन्स्टेन्ट ई-पैन कार्ड आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।
- उसजे बाद ई पैन कार्ड आवेदन पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा उसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें।
- जिसके बाद आपके आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसको दर्ज करके वेरीफाई करना होगा।
- उसके बाद अगले पेज पर आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
- उसके बाद आपको ई पैन कार्ड आपके आधार कार्ड के अनुसार बनकर तैयार हो जाएगा।
e-PAN Card भारत सरकार द्वारा मान्य है जिसका उपयोग आप अपने किसी भी सरकारी कार्यों के लिए कर सकते हैं।
PAN CARD FEES
पैन ऐप्लकैशन जमा करने का प्रकार | टाइप | चार्ज (टैक्स के साथ) |
फिज़िकल पैन कार्ड प्राप्त करने के लिए फिज़िकल हार्ड कॉपी दस्तावेज़ की जमा करना | भारत में ऑर्डर | 107 |
भारत के बाहर ऑर्डर | 1,017 | |
फिज़िकल पैन कार्ड प्राप्त करने के लिए पेपर लेस e-kyc & e-sign dwara दस्तावेज़ जमा करना | भारत में ऑर्डर | 101 |
भारत के बाहर ऑर्डर | 1,011 | |
E-PAN कार्ड फिज़िकल हार्ड कॉपी दस्तावेज़ जमा कर | आवेदक के ईमेल आइडी पर e-PAN card भेजना | 72 |
E-PAN कार्ड पेपर लेस e-kyc & e-sign द्वारा | आवेदक के ईमेल आइडी पर e-PAN card भेजना | 66 |
RELATED POSTS
View all