पंजाब Panjab नये साल गिफ्ट के रूप में 17 हज़ार लोगों को मिलेगी नौकरी

December 23, 2023 | by admin

Sh. Bhagwant Mann

पंजाब सरकार ने नये साल 2024 में जिला अस्तर पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने का मूड बना लिए है। अगर आप भी सरकारी नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे थे तो आपके लिए खुश खबरी है की आने वाले दिनों में नई सरकारी ननौकरी देखने को मिलने वाली है। पंजाब सरकार के मुख्य सचिव ने सभी जिला मुखियों से रिक्त पड़े सभी पदों का रिकार्ड और रिपोर्ट देने का आदेश दे दिया है।

सी एम भगवंत सिंह ने सभी रिपोर्ट मिलने के बाद खाली पड़े सभी पदों को भरने के लिए मुख्य सचिव एवं सभी विभाग के आला अधिकारियों की संयुक्त मीटिंग कर के सभी रिक्त पड़े पदों पर तत्काल भर्ती करने के निर्देश दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न जिलों मे तकरीबन 17 हज़ार खाली पदों के भरने का प्रस्ताव तैयार किया गया है, इस प्रस्ताव को 2024 मार्च में खाली होने वाले अतिरिक्त पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मार्च 2024 में काफी संख्या में कर्मचारी रिटायर होने वाले हैं वहीं जबकि अधिकतर कर्मचारी दिसंबर 2023 में ही होजाएंगे।

पंजाब सरकार ने 7 विभागों में रोजगार प्रदान करने का लक्ष्य रखा है, जिसमें मुख्य रूप से स्वस्थ, स्थानीय निकाय, शिक्षा व उच्च शिक्षा, राजस्व , बाल विकास, लोक निर्माण, इत्यादि शामिल हैं।

पंजाब वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा है की पंजाब के सी एम मान सरकार की मुख्य प्राथमिकता बेरोजगार को रोजगार देना है, जिसके लिए खाली पड़े पदों को तत्काल भरने का आदेश दिया गया है। नये साल 2024 में बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी नये साल के तोहफे के रूप में दिया जाएगा।

RELATED POSTS

View all

view all