सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे और नुकसान

October 1, 2023 | by admin

Sukanya samriddhi

सरकार द्वारा बेटियों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए विभिन्न प्रकार की स्कीम चलाई जा रही हैं। इसमें बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, विवाह तथा करियर बनाने के लिए बहुत सी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इन्हीं योजनाओं में से सुकन्या समृद्धि योजना एक है। केंद्र सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना आपकी बेटी के लिए एक छोटी बचत योजना है। इसमें आप एक निश्चित अवधि तक अपनी बेटी के नाम पैसे जमा कर सकते हैं, जिसपर अच्छी ब्याज राशि भी मिलती है। इससे आप अपनी बेटी की उच्च शिक्षा, विवाह या करिअर बना सकते हैं। 

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है 

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना आपकी बेटियों के लिए है। इस योजना में आप अपनी बेटी के भविष्य के लिए उसकी शिक्षा, शादी या करियर बनाने के लिए पैसे बचा सकते हैं। इसमें आपको 7%-8% का ब्याज भी मिलता है। इस योजना से आप हर महीने या साल में थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा कर सकते हैं। आप न्यूनतम 250 रुपये से अधिकतम 1.50 लाख रुपये सालाना जमा कर सकते हैं। आपको अपने इस निवेश पर सरकार जमा की गई राशि पर टैक्स छूट भी देती है। 21 साल के पश्चात आपकी कुल जमा की गई रकम और ब्याज को जोड़कर पैसा वापस मिल जाता है। आवश्यकता पड़ने पर शादी, शिक्षा या बीमारी की स्थिति में बीच में भी अपनी जमा की गई राशि निकाल सकते हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंक में सुकन्या समृद्धि योजना से बच्ची के नाम अकाउंट खुलवा सकते हैं। 

सुकन्या समृद्धि योजना के नियम

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंक में अकाउंट खुलवा सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत आप बच्ची की अधिकतम 10 वर्ष आयु तक अकाउंट खुलवा सकते हैं।
  • एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये से अधिकतम 1.50 लाख रुपये की धनराशि जमा कर सकते हैं। 
  • किसी बच्ची के नाम इस योजना के अंतर्गत सिर्फ एक ही अकाउंट खुलवा सकते हैं। 
  • एक परिवार के अधिकतम दो बच्चियों का ही अकाउंट खुलवा सकते हैं, जुड़वा या ट्रिपलेट्स की स्थिति में यह संख्या बढ़ सकती है।
  • खाताधारक की उच्च शिक्षा के लिए खर्च पूरा करने के लिए निकासी की अनुमति है। 
  • 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद बालिका की शादी होने पर खाता समय से पहले बंद किया जा सकता है।
  • खाते को भारत में कहीं भी एक डाकघर/बैंक से दूसरे में स्थानांतरित किया जा सकता है।
  • खाता खोलने की तारीख से 21 वर्ष की अवधि पूरी होने पर खाता परिपक्व हो जाएगा।
  • खाते में इकट्ठा ब्याज I.T.Act की धारा -10 के तहत आयकर से मुक्त है।
  • यह खाता बच्ची के माँ-बाप मे से कोई एक बच्ची के नाम खुलवा सकता है, बच्ची का कोई अन्य संबंधी यह खाता नहीं खुलवा सकता। माता- पिता की मृत्यु की स्थिति में बच्ची का कानूनी अभिभावक खाता खुलवा सकता है। 

Sukanya samriddhi योजना अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • जन्म प्रमाण: जिस बच्ची का अकाउंट खोला जाना है, उसका जन्म प्रमाणपत्र 
  • आधार कार्ड: बच्ची का आधार कार्ड 
  • फोटो: बच्ची के माता-पिता या कानूनी अभिभावक की रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो 
  • पहचान प्रमाण: माता-पिता या कानूनी अभिभावक का पहचान संबंधी दस्तावेज
  • पता प्रमाण: माता-पिता या कानूनी अभिभावक के पता प्रमाण संबंधी दस्तावेज 
  • एफिडेविट: अगर बच्ची जुड़वा (Twins) या तिड़वा (triplets) हुई है तो माता-पिता या कानूनी अभिभावक की ओर से एक शपथपत्र (Affidavit) जमा करना पड़ेगा। 

सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे 

  • सुकन्या समृद्धि योजना के खाते में केवल शुरुआत के 15 साल पैसे जमा करने होते हैं, बाकी के 6 साल में ब्याज जमा धनराशि पर बढ़ती रहती है और अकाउंट के 21 साल पूरा होने पर इसकी अवधि पूरी हो जाती है तथा जमा धनराशि और बयाज वापस मिल जाता है। 
  • हर साल न्यूनतम जमा करने वाली निश्चित राशि केवल 250 रुपये है। 
  • जमा राशि पर ब्याज की गणना हर महीने के हिसाब से होती है। 

सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान

  • ब्याज वर्ष के अंत में खाते में जमा होता है, हालांकि ब्याज की गणना माहवार होती है। 
  • पैसा काफी लंबे समय तक फंस रहता है: शुरुआत में ब्याज दर 9.1% थी, पर अब घट कर 7.60% रह गई है, ऐसे में यदि भविष्य में ब्याज दर और कम होती है तो आप पैसे अकाउंट के 21 वर्ष पूर्व करने से पहले नहीं निकाल पाएंगे। 
  • प्रतिवर्ष अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक ही जमा कर सकते हैं। 
  • बेटी के 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद इस अकाउंट का कंट्रोल उसके हाथ में आ जाता है जिससे पैसे का गलत इस्तेमाल का खतरा बना रहता है। 
  • यदि बेटी की उम्र 10 वर्ष से अधिक है तो इस योजना का लाभ न मिलना। 
  • वार्षिक न्यूनतम राशि 250 रुपये ना जमा करने पर 50 रुपये जुर्माना जमा करना पड़ेगा, यह प्रतिवर्ष न्यूनतम राशि 250 रुपये के अतिरिक्त देना होगा जीतने भी वर्ष आपने न्यूनतम राशि ना जमा किया हो।

RELATED POSTS

View all

view all