बिजली बिल माफी योजना 2023: कैसे करें आवेदन?

समाज में आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के उद्धार के लिए और उन्हें समानता दिलाने के लिए सरकार नई-नई योजनाएँ निकालती रहती है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिजली बिल माफी योजना शुरू की गई है। भारत में अभी भी एक बड़ा तबका ऐसा है जिसका रोजाना का गुजारा मुश्किल से हो पता है ऐसे में बिजली बिल का भुगतान कर पाना उनके लिए परेशानी की बात होती है ऐसे में जो लोग किसी कारण अभी तक बिजली का भुगतान नहीं कर पाए हैं उन्हें अब परेशान होने की जरूरत नहीं है।  उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें राहत देने के लिए  बिजली बिल माफी के लिए योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत आपका बिजली का बिल कितना ही हो नागरिकों को केवल ₹200 बिजली का बिल का भुगतान करना होगा यदि आपका बिल ₹200 से कम है तो आपको मूल बिल ही जमा करना होगा। 

UP Bijli Bill Mafi Yojana 2023 Last Date 1024x576 1

उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के बोझ में कमी करना है। यह योजना बिजली बिल के ऊंचे खर्चे में कुछ राहत देता है। इस योजना से सभी को बिजली मिल सके यह सुनिश्चित करा जाएगा। 

पात्रता

  • आवेदक का उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना
  • जो सिर्फ एक पंखा, tubelight और T.V का प्रयोग करते हैं।
  • केवल वे घरेलू उपभोक्ता जो सिर्फ 2 kilowatt या उससे कम बिजली लोड का प्रयोग करते हैं
  • छोटे जिले एवं गांव के नागरिकों के लिए

आवश्यक दस्तावेज़ 

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पुराना बिजली का बिल
  • बैंक खाता विवरण
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

बिजली बिल माफी के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
v3 EPetepNp4DwT3RRYqPLnSKiH8NJvo8ClsxJgsjIMYX3cWjQKOYcF5d9pAicsUopJI2mQE96HhSM1u51 5urEuO4zEutPDeehpokqjpwx7u1 eZVTcwnL f
  1. अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  2. होम पेज पर आपको यूपी बिजली बिल माफी योजना के अंतर्गत दिया गया आवेदन फॉर्म download करना होगा।
  3. अब आप इस आवेदन फॉर्म को प्रिन्ट कर लीजिए। 
  4. इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में दिए सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
  5. अब आपको आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक दस्तावेज लगाने होंगे।
  6. इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को संबंधित विभाग में जमा करना होगा।
  7. इस प्रकार आप यूपी बिजली बिल माफी योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।

पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आपको यूपी बिजली कॉर्पोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  2. फिर आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
  3. होमपेज पर आप उपभोक्ता लॉगइन सेक्शन के तहत लॉगिन पर क्लिक करें।
  4. अब आपके स्क्रीन पर लॉगइन पेज खुल जाएगा।
पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया
  1. इस पेज पर आपको अपना अकाउंट नंबर, पासवर्ड और इमेज का जवाब दर्ज करके लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें। 
  2. इस प्रकार से आपका पोर्टल पर लॉगिन हो जाएगा। 

बिजली बिल माफी योजना की पंजीकरण की स्थिति देखने की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आपको यूपी बिजलीकॉर्पोरेशन की आधिकारिक पोर्टल पर जाना है।
  2. फिर आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
  3. होमपेज पर आप नया कनेक्शन सेक्शन के तहत पंजीकरण/स्थिति के विकल्प पर क्लिक करें।  
  4. अब आपके सामने अगला पेज खुलकर आएगा। जिस पर आपको Discom Name की सूची दिखाई देगी।UP Bijli Bill Mafi Yojana
  5. इस सूची में से आप अपनी आवश्यकतानुसार Discom Name के आगे दिए गए स्थिति  पर क्लिक कर दें। 
  6. इसके बाद आपके सामने एक ओर नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  7. इस पेज पर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रिफरेंस नंबर दर्ज करें। 
  8. फिर आपको‌ Go पर क्लिक कर देना है।
  9. गो पर क्लिक करने पर आपके पंजीकरण की स्थिति खुलकर आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
  10. इस प्रकार से आप अपने पंजीकरण की स्थिति देख सकते हैं।
Bhagyalakshmi Yojana : बच्ची के जन्म से लेके शादी तक लाभ ही लाभ इन लोगों को मिलेगा पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ सरकारी एक्शन : इन किसानों से सरकार वसूल करेगी 81.59 करोड़ पीएम किसान सम्मान योजना लाभ कैसे और किस को मिलेगा?