Bhagya Laxmi

कैसे किसे मिलेगा लाभ 

भाग्यलक्ष्मी योजना

बेटी के जन्म होने पर उसको ₹50000 की राशि

₹5100 बेटी के माँ को  जन्म के समय मिलेगा 

बेटी की पढ़ाई में लाभ

कक्षा 6 में ₹3000 मिलेंगे 

कक्षा 8 में ₹5000 मिलेंगे

कक्षा 10 में ₹7000 मिलेंगे

कक्षा 12 में ₹8000 मिलेंगे

बेटी की शादी 

बेटी की आयु 21 साल होने पर 2 लाख मिलेंगे जिसे शादी में आसानी हो 

इलाज 

किसी लाभार्थी के इलाज के लिए ₹25000 की सहायता राशि

सामान्य मृत्यु होने पर 

यदि कोई बेटी इस योजना के अंतर्गत नामांकित हो और सामान्य मृत्यु होजाये तो ₹42,500 की आर्थिक सहायता राशि मिलेगी  

आकस्मिक मृत्यु होने पर

1 लाख तक की सहायता राशि मिलेगी 

उत्तर प्रदेश के मूलनिवासी होना

परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम हो 

एक परिवार से सिर्फ दो बेटी 

बेटी का जन्म प्रमाणपत्र हो 

लाभार्थी बेटी की शादी 18 साल से कम में नहीं होना चाहिए

लाभार्थी बेटी सरकारी स्कूल में शिक्षा प्राप्त करे

लाभार्थी बेटी का खुद का बैंक अकाउंट होना चाहिए 

लाभार्थी बाल श्रम से न जुड़ी हो 

दस्तावेज़ 

बीपीएल कार्ड धारक 

निवास प्रमाण पत्र 

अंगनबाड़ी में नामांकन 

आय प्रमाण पत्र 

लाभार्थी का जन्म प्रमाण पत्र 

माता पिता का आधार कार्ड 

पासपोर्ट साइज़ फोटो