कैसे बुक करें HSRP लाइसेन्स नंबर प्लेट | एच एस आर पी नंबर प्लेट

हमारे देश में वाहनों की संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में इन वाहनों की सुरक्षा के लिए नए-नए नियम लागू हो रहे हैं। वाहनों का लाइसेन्स प्लेट सभी लोग अपनी पसंद का लगवाते आ रहे हैं। जिसमें विभिन्न फ़ॉन्ट्स का लाइसेन्स नंबर लिखा होता है। इससे नंबर के पढ़ने में असुविधा होती है, जिसके कारण बहुत से अपराध हो सकते हैं। और पुराने नंबर प्लेट्स को आसानी से बदला भी जा सकता है जिससे वाहनों की आए दिन चोरी होती रहती थी। इन सभी से बचने के लिए अब भारतीय सरकार ने HSRP- High Security Registration Plate को सभी वाहनों के लिए अनिवार्य कर दिया है। किसी वाहन पर HSRP नंबर प्लेट न लगी होने पर आपके वाहन का चालान हो सकता है। अतः अपने वाहन की सुरक्षा बढ़ाने के लिए, जल्द ही घर बैठे ऑनलाइन HSRP लाइसेन्स प्लेट बुक करें। 

क्या है HSRP-हाई सिक्युरिटी रेजिस्ट्रैशन प्लेट?

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) भारत में वाहन के नंबर प्लेटों के लिए एक मानक है। इसे 1 अप्रैल, 2019 से भारत में पंजीकृत सभी वाहनों के लिए यह अनिवार्य कर दिया गया है। एचएसआरपी एल्यूमीनियम से बना होता है और इस पर नंबर लेजर एनकोडेड होते हैं। इसके ऊपरी बाएँ कोने पर अशोक चक्र के साथ एक क्रोमियम होलोग्राम भी रहता है। एचएसआरपी छेड़छाड़-रोधी है और वाहन की पहचान से संबंधित धोखाधड़ी गतिविधियों को रोकने के लिए उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस होता है।

लाभ 

  • ये प्लेटें छेड़छाड़-रोधी हैं।
  • एचएसआरपी  प्लेट द्वारा  वाहन के ओनर के लिए उसके वाहन के चोरी होने की स्थिति में उसका पता लगाना काफी आसान हो गया है, क्योंकि इन प्लेटों का सरलता से पता लगाया जा सकता है।
  • इससे वाहनों की चोरी में कमी आएगी। 
  • HSRP नंबर प्लेट को रात में आसानी से कैमरे के माध्यम से देखा जा सकता है।
  • सभी वाहनों के लिए अलग-अलग कलर कोड दिया होता है, जिससे वाहन के कैटेगरी का पता आसानी से लग पाएगा। 

रेजिस्ट्रैशन चार्जेस

  • दोपहिया वाहनों के लिए एचएसआरपी पंजीकरण शुल्क 400 रुपये है।
  • चार पहिया वाहनों के लिए एचएसआरपी का पंजीकरण शुल्क 1100 रुपये है। 
  • चार पहिया वाहनों की फीस पूरी तरह से चार पहिया वाहनों की श्रेणी पर निर्भर करती है।

HSRP नंबर प्लेट बुक करने की प्रक्रिया 

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है–

  • सबसे पहले आपको https://bookmyhsrp.com वेबसाइट पर जाना है। 
  • होमपेज खुल जाने के बाद आपको ‘हाई सिक्युरिटी रेजिस्ट्रैशन प्लेट विद कलर स्टिकर’ में BOOK के विकल्प पर क्लिक करें। अब निम्न चरणों का पालन करें-
EKhuJiDPxSoq0eA2iLTGs6AELF6E1aHzlqZKAwrHu3yzRK4I8iQeZbgqXtRss2Y

STEP-1 

  1. उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपने वाहन की कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी।
  2. जिसमें आपको पहले अपने राज्य का चुनाव करना है उसके बाद अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर(Plate Number), इंजन नंबर के अंतिम 5 अंक और चेसिस नंबर के अंतिम 5 अंक को दर्ज करना है, जो आप अपनी गाड़ी के RC या वाहन दोनों पर देख सकते हैं।
  3. उसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके Click Here बटन को क्लिक कर देना है।
wIiOWWm pNZoQ2N PHYD5eVww0QTCpUhaAiDFwfwQbDy461GUqH7HjFL1pqCdbJOptEaZSBH fky6Q2RssZDyssc9LqBT9r

STEP-2

  1. अगले पेज पर अपनी Vehicle Category चुनें और मांगी गई जानकारी को दर्ज करके अपना मौजूदा मोबाइल नंबर दर्ज कर नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दें, जिसके बाद ओटीपी के माध्यम से आपको अपना नंबर वैरिफाई करना होगा।
High Security Number Plate
  1. उसके बाद आपको होम डिलीवरी या नजदीकी डीलर के यहां से लगवाने का विकल्प मिलेगा, यदि आप होम डिलीवरी का चुनाव करतें हैं तो आपको कुछ अतिरिक्त चार्ज देना होगा। 
High Security Number Plate apply
  1. यदि आप दूसरे विकल्प नजदीकी डीलर के वहाँ लगवाएं का चुनाव करते हैं तो उसके बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक करें और Dealer Appointment का चुनाव करें और मांगे गए बॉक्स से अपने राज्य, जिला का चुनाव करके नजदीकी Dealer को चुने, उसके बाद Confirm Dealer पर Click करें।
High Security Number Plate Online Apply

STEP-3 

  1. अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स के अपॉइंटमेंट तिथि का चुनाव करें और कन्फर्म & प्रोसीड पर क्लिक करें।
Book My HSRP

STEP-4 

उसके बाद बुकिंग समरी देखें जिसमें आपके द्वारा दी गई जानकारी प्रदर्शित होगी, सभी जानकारी सही होने पर कन्फर्म और प्रोसीड पर क्लिक करें। 

Book My HSRP

STEP-5 

  1. अब अपने डिटेल्स को जांच कर नंबर प्लेट जारी होने की फीस का भुगतान करें। 

STEP-6 

  1. फीस जमा करते ही एक रशिद प्रिंट हो जायेगी।

इस रशीद को लेकर आपको अपने डीलर के यहाँ अपॉइंटमेंट की तिथि के दिन अपना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा लेना है। 

नोट:- आपको अब अतिरिक्त कोई पैसा नहीं देना है। इसमें केवल ऑनलाइन पे किया गया चार्ज ही लगता है। 

Bhagyalakshmi Yojana : बच्ची के जन्म से लेके शादी तक लाभ ही लाभ इन लोगों को मिलेगा पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ सरकारी एक्शन : इन किसानों से सरकार वसूल करेगी 81.59 करोड़ पीएम किसान सम्मान योजना लाभ कैसे और किस को मिलेगा?