how to validate E-Aadhaar card signature in mobile | डिजिटल सिग्नेचर वैलिडेट कैसे करें?
November 6, 2023 | by admin
E-Aadhar डाउनलोड करने पर आपको उस pdf में ‘?’ का चिन्ह दिखेगा, इस निशान का अर्थ है की यह डाक्यमेन्ट अभी वैलिड नहीं है। इसे सत्यापित करने के लिए आपको कुछ अभी कुछ कार्य करना होगा जिससे आपका दस्तावेज़ वैध्य हो जाएगा। E-Aadhar की डिजिटल कॉपी कई सरकारी कार्यों में सत्यापन के उद्देश्य से आवश्यक होती है। पासपोर्ट बनवाना हो या कोई अन्य पहचान प्रमाण से संबंधित कार्य हो, ऐसे कई स्थानों पर इसकी जरूरत होती है। तो आईए जानते हैं की कैसे किसी भी डिजिटल सिग्नचर को कैसे वैध्य करें।
E-Aadhar पर डिजिटल सिग्नेचर वैध्य करने के चरण
- सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक पोर्टल से अपना ई-आधार डाउनलोड करें।
- अब प्राप्त पीडीएफ को एडोब रीडर में खोलें।
- ‘वैधता अज्ञात’ यानि ‘?’ चिन्ह पर राइट क्लिक करें और ‘Validate Signature’ पर क्लिक करें।
- आपको ‘Validate Signature’ विंडो मिलेगी, इसमें राइट क्लिक करें।
- अब ‘Show Signature Properties” पर क्लिक करें।
- यह सुनिश्चित करें कि ‘(n)Code Solutions CA 2014′ नाम से एक प्रमाणन जारी किया गया है।
- ‘Summary’ (टैब) पर, ‘Export’ पर क्लिक करें।
- इस सर्टिफिकेट को अपने स्थानीय सिस्टम (डेस्कटॉप/लैपटॉप) में सेव कर लें।
- इसके बाद ‘नेक्स्ट’ और फिर ‘फिनिश’ पर क्लिक करें।
- अब ‘Trust’ टैब पर क्लिक करें, फिर ‘Add to trusted certificate’ पर क्लिक करें। इसके बाद ‘Certified documents’ के तहत तीनों विकल्पों का चयन करें और ‘OK’ पर क्लिक करें।
- ‘Validate Signature’ पर दोबारा क्लिक करें और क्लोज़ कर दें।
- एक बार यह ट्रस्टेड हो जाने पर, सीसीए से डिजिटल हस्ताक्षर वाले सभी दस्तावेज़ खोले जाने पर स्वतः मान्य हो जाएंगे।
- यदि डिवाइस पर प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त हो चुकी दिखता है तो आप फिर से E-आधार डाउनलोड करें और उपरोक्त प्रक्रिया दोहराएं।
इस प्रकार आप उपरोक्त चरणों का पालन कर अन्य सभी डिजिटल सिग्नचर युक्त दस्तावेज़ों को स्वयं वैध कर सकते हैं।
RELATED POSTS
View all