Ladli Bahna Awas योजना 2023: केन्द्र सरकार की तर्ज पर पीएम आवास योजना की तरह लाडली बहना आवास योजना 2023 का सुभारम्भ किया गया, मध्यप्रदेश सरकार लाडली बहना योजना के तहत अब लाडली बहना आवास योजना को ले के आगई है। इस योजना में उन सभी महिलाओं को लाभ मिलेगा जो लाडली बहना योजना का हिस्सा हों और उनके पास पक्का मकान न हो। यानि लाडली बहना योजना में पैसे तो मिलेंगे ही और मकान भी साथ मिलने वाला है। चलिए विस्तार से जानते हैं इस योजना के बारे में।
क्या है लाडली बहना आवास योजना ( Ladli Bahna Awas योजना 2023 )
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सिवराज ने कहा है की “मेरी लाडली बहनों, तुम्हें कच्चे घरों में ना रहना पड़े इसलिए ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना’ बना दी है। अब सभी लाड़ली बहनों के पक्के आवास बनाए जाएंगे।”
मेरी लाड़ली बहनों,
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 10, 2023
तुम्हें कच्चे घरों में ना रहना पड़े इसलिए 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना' बना दी है। अब सभी लाड़ली बहनों के पक्के आवास बनाए जाएंगे। pic.twitter.com/BykDZpkBLv
सिवराज सिंह ने ये भी कहा की जो बहने प्रधान मंत्री आवास योजना से वंचित रह गईं हैं वो इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। इस योजना के माध्यम से उन सभी लाडली बहना योजना के लाभरथी को मौका मिलेगा जो इस योजना से जुड़ी हों और उनके पास पक्के मकान न हों।
लाडली बहना आवास योजना के पात्रता
इस योजना का सीधा लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जो लाडली बहना योजना का हिस्सा हों और उनके पास कोई पक्का मकान न हो तो इस योजना के लिए मान्य होंगे साथ ही में ऐसी महिलाएं जो प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन की हों और किसी कारण उनका नाम नहीं आया वो इस योजना में आवेदन कर सकती हैं।
लाडली बहना आवास योजना अप्लाइ अनलाइन
चूंकि अभी अभी इस योजना को कैबिनेट से मंजूरी मिली है तो इसकी कोई आधिकारिक वेबसाईट या पोर्टल लांच नहीं हुआ है। और न ही कोई आवेदन करने की परिकरिया से अवगत कराया गया है। और ना ही ये बात को बताया गया है इस योजना का लाभ आर्थिक सहायता के रूप मे मिलेगा या फिर बना हुआ कोई घर मिलेगा। खैर अगर आप इस योजना से से अपडेट रहना चाहते हैं तो www.सरकारीयोजना.com को सबस्क्राइब कर लें जैसे कोई भी अपडेट आएगा आपको सब से पहले मिलेगा ।