PM Kisan Yojana: 15वीं किस्त ऐसे किसान होंगे इस योजना से बाहर

September 30, 2023 | by admin

PM kisan yojana 15 vi kist

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana): केंद्र सरकार और राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर विभिन्न प्रकार की योजनायें चला रहे हैं। इसी प्रयास में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। यह योजना 1 फरवरी 2019 से आरंभ की गई है। इस योजना के द्वारा साल में दो-दो हजार रुपये तीन किश्तों में यानि कुल 6000 रुपये सालाना पात्र किसानों को दिया जाता है। केंद्र सरकार द्वारा जुलाई महीने के अंत में 14 वीं किश्त जारी की थी। इसकी 15 वीं किश्त अक्टूबर महीने के अंत में आने की संभावना है। 

[elementor-template id=”478″]

पीएम किसान योजना 15 वीं किश्त पाने के लिए करना होगा यह काम

यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको ई-केवाईसी करवाना आवश्यक है। ई केवाईसी करवाने से आपकी सारी जानकारी सरकार तक पहुंच जाएगी। सरकार ने योजना का लाभ उठाने वाले किसानों के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है। इसके अतिरिक्त आपको अपनी जमीन का सत्यापन भी करवाना होगा। इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनके पास दो हेक्टेअर से कम जमीन होगी। जमीन का सत्यापन करवाने के लिए आपको पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल पर जमीन का दस्तावेज़ अपलोड करना होगा। आपके दस्तावेज़ के अपलोड होने के पश्चात कृषि विभाग के अधिकारी जमीन का सत्यापन करने समक्ष रूप से आएंगे। 

PM Kisan Yojana 15 वीं किस्त में इन किसानों को रखा गया है बाहर 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का कुछ लोग गलत तरीके से लाभ उठा रहे थे। अतः केवल पात्र किसानों को इसका लाभ देने के लिए, अब सरकार द्वारा कुछ प्रक्रियाओं का प्रयोग किया जा रहा है। कुछ किसान इस योजना का लाभ झूठे दस्तावेज़ों के जरिए उठा रहे थे। इस कारण अब उनका नाम पीएम किसान योजना के लाभार्थी लिस्ट से हटा दिया गया है। इस योजना का लाभ एक परिवार के केवल एक ही व्यक्ति को मिलेगा। 

उच्च आर्थिक स्थिति वाले लाभार्थियों की निम्नलिखित श्रेणियाँ इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं-

  1. सभी संस्थागत भूमि धारक
  2. वे किसान परिवार जो नीम्न में से किसी एक या एक से अधिक से संबंध रखते हैं-
    1. पूर्व या वर्तमान संवैधानिक पदधारक
    2. पूर्व या वर्तमान मंत्री/ राज्य मंत्री, लोकसभा/ राज्यसभा/ विधान सभा/ विधान परिषद के पूर्व या वर्तमान सदस्य, नगर निगम/ नगर पालिका/ ज़िला पंचायत के पूर्व या वर्तमान अध्ययक्ष
    3. केंद्र/राज्य सरकार के मंत्रालयों/कार्यालयों/विभागों और इसकी क्षेत्रीय इकाइयों केंद्रीय या राज्य पीएसई और सरकार के अधीन संबद्ध कार्यालयों/स्वायत्त संस्थानों के सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी और साथ ही स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारी (मल्टी टासकिन्ग स्टाफ/ क्लास IV/ ग्रूप-डी को छोड़कर)
    4. सभी सेवानिवृत्त/सेवानिवृत्त पेंशनभोगी जिनकी मासिक पेंशन रु. 10,000/- या इससे अधिक है। (मल्टी टासकिन्ग स्टाफ/ क्लास IV/ ग्रूप-डी को छोड़कर)
    5. वे सभी व्यक्ति जिन्होंने पिछले वर्ष आयकर का भुगतान किया था। 
    6. डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट और आर्किटेक्ट जैसे पेशेवर जो व्यावसायिक निकायों के साथ पंजीकृत हैं और प्रैक्टिस करके अपना पेशा चला रहे हैं।

इस वजह से भी PM kisan yojana 15 vi kist अटक सकती है 

  • ऐसे किसान जो इस योजना से गलत तरीके से जुड़े हुए हैं या गलत दस्तावेजों के प्रयोग से इस योजना का लाभ उठा रहे हैं ऐसे किसानों की जांच चल रही है और इनका आवेदन रद्द  हो रहा है। 
  • जिन किसानों के बैंक खाते की जानकारी गलत है उन किसानों की भी 15 वीं किश्त अटक सकती है। 
  • किसान योजना का आवेदन करते समय एक फार्म भरना होता है, यदि इस फार्म में नाम, लिंग, पता, आधार नंबर या कोई अन्य गलती होने से भी आपकी किश्त अटक सकती है। 
  • जिन किसानों ने भू सत्यापन नहीं कराया हो या ई-केवाईसी नहीं कराई हो तो नियमों के अनुसार इनकी भी किश्त अटक सकती है। 

अतः आप जल्दी से अपनी भूल सुधार लें, ताकि आपकी किश्त आपको आसानी से मिल सके। 

अब ई-केवाईसी कैसे करें 

आप ई-केवाईसी पीएम किसान पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं या फिर आप निकटतम सीएससी केंद्रों पर भी ई-केवाईसी कर सकते हैं। 

आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके आनलाइन स्वयं  ई-केवाईसी कर सकते हैं-

  1. सबसे पहले आपको पीएम किसान के पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा। 
  2. आपको मुख्य पृष्ट पर फार्मर्स कॉर्नर में e-KYC पर क्लिक करना होगा।
  3. अब अपना आधार नंबर डाल कर सर्च पर क्लिक करना है। 
  4. अब अपना मोबाईल नंबर दर्ज करके OTP प्राप्त होने के बाद OTP भरना है।
  5. अगर आपकी सारी जानकारी पूरी तरह से वैलिड होगी तो आपकी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इसके अतिरिक्त किसान योजना से जुड़ा आपका कोई प्रश्न हो तो आप नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

RELATED POSTS

View all

view all