लाडली बहना योजना (Ladli Behna yojna) में हुआ बदलाओ, जानें किनको मिलेगा लाभ

महिलाओं एवं बेटियों को आर्थिक मदद करने के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार विभिन्न प्रकार की योजना पर कार्य कर रही हैं। लाडली बहना योजना (Ladli Behna yojna) मध प्रदेश सरकार के द्वारा बेटियों को विशेष रूप से आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए 15 मार्च 2023 से शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत हर माह 1,000 रुपये की आर्थिक दी जाएगी। 

इस योजना में जो बहने छूट गईं थीं वो इस के दूसरे चरण में अपना फॉर्म भर सकती हैं, जो की 25 जुलाई से आवेदन पर क्रिया शुरू की जाएगी। इस योजना से अब तक लगभग 1.25 करोड़ महिलायें जुड़ चुकी हैं। 

योजना लाडली बहना
राज्य मध्य प्रदेश
सरकार शिवराज
लाभार्थी महिलाएं
लाभ 1,000 प्रतिमाह ( बढ़ा कर ₹3,000 रुपये प्रतिमाह का वादा )
सुभारम्भ 15 मार्च 2023
चरण दूसरा 25 जुलाई 2023
आवेदक की उम्र 21 से 60 वर्ष

Ladli Behna yojna दूसरा चरण लास्ट डेट कब तक है ?

मध्य प्रदेश सरकार की बहु चर्चित बहन बेटियों की योजना लाडली बहना योजना का सुभरम्भ 15 मार्च 2023 को शुरू की गई थी जिस के लिए आवेदन 25 मार्च तक स्वीकार कीये गए थे। अब दूसरे चरण के आवेदन प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू होने जा रही है। ऐसे में जो महिलाएं लाडली बहेना योजना( Ladli bahena yojna ) के पात्रता के अंतर्गत आतीं हैं और पहले चरण में इस योजना का लाभ नहीं उठा पाईं वो लाडली बहेना योजना के दूसरे चरण में अपना रेजिस्ट्रैशन अवश्य कर लें। 

Ladli Behna yojna

लाडली बहना योजना की पात्रता क्या है? उम्र कितनी होनी चाहिए?

इस योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता का सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ी जाति एवं अनुसूचित जाति जनजाति, अल्पसंख्यक, महिलाएं एवं विधवा महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं। ध्यान रहे की सभी आवेदक महिलाओं का मध्यप्रदेश का अस्थायी निवासी होना आवश्यक है और साथ ही में आवेदक की उम्र सीमा 21 से 60 वर्ष तक है । 

Ladli Behna yojna के लिए आवेदन कैसे करें 

इस योजना के फॉर्म भरने के लिए निम्न बातों को ध्यान में रखें 

  • इस योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए महिलाओं और बेटियों को एक फॉर्म भरना होगा। 
  • यह फॉर्म पंचायत केंद्रों, लेखपाल, सचिव या प्रधान के वहाँ से प्राप्त करें। 
  • फॉर्म भरने के बाद उन्ही के पास जमा भी कर सकते हैं। 
  • सरकार कैम्प लगा कर भी ये फॉर्म को भरवा सकती है। 

लाडली बहना योजना के दूसरे चरण में क्या बदलाव हुए ?

लाडली बहन योजना के दूसरे चरण में पात्रता के आयु सीमा को बदला गया है पहले इस योजना के पात्रता में आयु सीमा 23 वर्ष थी जो की अब 21 से 60 वर्ष की महिलएं इस योजना की हिस्सा बन सकेंगी। साथ ही में मुख्य मंत्री शिवराज सिँह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से ये कहा था की इस योजना में जल्द ही 3,000 हजार महिना मिलेगा।  

Bhagyalakshmi Yojana : बच्ची के जन्म से लेके शादी तक लाभ ही लाभ इन लोगों को मिलेगा पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ सरकारी एक्शन : इन किसानों से सरकार वसूल करेगी 81.59 करोड़ पीएम किसान सम्मान योजना लाभ कैसे और किस को मिलेगा?