NTPC Recruitment 2023 : 495 पदों पर होने वाली है भर्ती, सरकारी नौकरी पाने का अच्छा है मौका

NTPC Recruitment 2023 : सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका नेशनल थर्मल पावर corporation ( NTPC ) ने विभिन्न पदों की भर्ती के लिए notification जारी किया है। इस notification के अनुसार NTPC में विभिन्न ब्रांच के तहत excatiue Engineer ट्रेनी पद पर भर्ती होना है। 

इस क्षेत्र में नौकरी करने के इच्छुक  उमीदवार इस पद के लिए आवेदन इस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी अनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलास में पहले से थे और ये आपका पसंदीदा क्षेत्र है तो नीचे दिए गए स्टेप्स का अनुसरण कर के आसानी से अप्लाइ कर सकते हैं। 

NTPC Recruitment 2023 कुल पद 

इस नौकरी में आपको निम्न पदों पर भर्ती देखने को मिलेगी। इस भर्ती में nptc में कुल 495 पदों पर भर्ती की जानी है। 

  • इसमें ब्रांच के हिसाब से 120 इलेक्ट्रिकल पद के लिए 
  • जब कि मैकेनिकल पद के लिए 200 पदों पर भर्ती की जानी है। 
  • इलेक्ट्रॉनिक instrumentation के लिए 80 सीटे हैं। 
  • सिविल के लिए 30 सीटें 
  • माइनिंग पद के लिए 65 सीटें आवंटित होंगी । 

आवेदन शुल्क 

  एनटीपीसी नौकरी 2023 के लिए सामान्यव ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में ₹300 देना होगा। जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों कोआवेदन शुल्क नहीं लगेगा।

ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

अगर आप भी nptc 2023 जॉब में अप्लाई करने को सोच रहे हैं तो नीचे दिए गए बिंदुओं को फॉलो करते हुए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

  1. आवेदक को सबसे पहले एनटीपीसी के आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाना होगा। 
  2. उम्मीदवार को होम पेज पर हीइस भर्ती से संबंधित लिंक देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा।
  3. उम्मीदवार के सामने और रजिस्ट्रेशन करने का लिंक सामने होगा जिस पर क्लिक करके अपना पंजीकरण करना होगा। 
  4. अब आवेदक को फिर से लॉगिन करके आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लेना है।
  5. इसके बाद आवेदक को अपने वर्ग के अनुसार शुल्क  का भुगतान करना होगा। 
  6. अब आवेदक यहां परअपने फार्म को सबमिट करेगा।
  7. इसके बाद उम्मीदवार चाहेतो आवेदन पत्र को डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकता है। 
Bhagyalakshmi Yojana : बच्ची के जन्म से लेके शादी तक लाभ ही लाभ इन लोगों को मिलेगा पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ सरकारी एक्शन : इन किसानों से सरकार वसूल करेगी 81.59 करोड़ पीएम किसान सम्मान योजना लाभ कैसे और किस को मिलेगा?